सागर संभाग के अभियोजन अधिकारियों की संभागीय कार्यशाला आयोजित

सागर, 15 सितम्बर। लोक अभियोजन संचालनालय मप्र भोपाल के निर्देशानुसार सागर संभाग के अभियोजन अधिकारियों का सायबर अपराध एवं सायबर सुरक्षा तथा न्यायालयिक विज्ञान विषय पर रविवार को एक दिवसीय संभागीय कार्यशाला का आयोजन राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला सागर में किया गया। कार्यशाला में तकनीकि विषय के प्रथम चरण में सायबर अपराध एवं सायबर सुरक्षा विषय पर व्याख्यान में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश समरेश सिंह ने विभिन्न प्रकार के सायबर अपराधों आईटी एक्ट तथा सायबर क्राइम के मामलों में साक्ष्य संकलन एवं सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न न्यायिक दृष्टांतों के माध्यम से प्रभावी अभियोजन संचालन के बारे में बताया।
नॉरकोटिक्स विषय पर व्याख्यान में वैज्ञानिक अधिकारी एफएसएल डॉ. प्रशांत भट्ट ने विभिन्न प्रकार के नारकोटिक्स एवं मन:प्रभावी पदार्थों की पहचान तथा उनके सैंपलिंग के तरीकों के बारे में बताया तथा तकनीकि विषय के द्वितीय चरण में न्यायालयिक विज्ञान (डीएनए) विषय पर वैज्ञानिक अधिकारी एफएसएल डॉ. अवनीश कुमार ने डीएनए की वैद्यता एवं डीएनए सैंपलिंग तथा चैन ऑफ कस्टडी पर प्रकाश डाला। डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विवि सागर के असिस्टेंट प्रोफेसर लॉ डिपार्टमेंट कृष्ण कुमार ने महिला सुरक्षा एवं महिला अपराध विषय पर व्याख्यान दिया। संभागीय कार्यशाला जिला अभियोजन संचालनालय सागर के सहायक निदेशक अभियोजन अरूण कुमार मिश्रा के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।