– नेशनल लोक अदालत 10 मई शनिवार को
भिण्ड, 08 मई। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर कार्ययोजना अनुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरतम्य में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड उमेश पाण्डव के मार्गदर्शन में एवं न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अनुभूति गुप्ता की अध्यक्षता में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा की उपस्थिति में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सह-बैठक का आयोजन एडीआर हॉल भिण्ड में किया गया।
बैठक में सचिव अनुभूति गुप्ता ने अपने उदबोघन में कहा कि आप सभी पैरालीगल वॉलेंटियर्स को न्याय सभी के लिए की अवधारणा को साकार करने का सत्त प्रयास करते रहना चाहिए। सभी पैरालीगल वॉलेंटियर्स को भविष्य में समाज के गरीब तबकों के लिए पूरे उत्साह के साथ न्याय दिलाने का कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही माह मई 2025 में आयोजित किए जाने वाले विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों के बारे में चर्चा की गई।
समस्त पैरालीगल वॉलेंटियर्स को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों का आयोजन कराने में सहायता करें, जिससे समाज के गरीब तबकों के लोगों को सालसा एवं नालसा द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभों से अवगत करा सकें। समस्त पीएलव्ही से कार्यस्थल पर उनकी विधिक सलाह एवं सहायता संबंधी आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की एवं उनका निराकरण किए जाने का पूर्ण आश्वासन दिया तथा 10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु पेम्पलेट््स प्रदाय किए एवं अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण हेतु पक्षकारगण को नेशनल लोक अदालत के लाभों से अवगत कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।