हाईस्कूल में सिटी सेंट्रल स्कूल की छात्रा प्रदेश में 9वे स्थान पर, जिले में रही प्रथम

-10वीं एवं 12वीं परीक्षा में कई छात्र 90 फीसदी से ऊपर

भिण्ड, 06 मई। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर सिटी सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम का शानदार प्रदर्शन किया है। परिणामों में विद्यालय के छात्रों ने न केवल उच्च अंक प्राप्त किए बल्कि प्रदेश व जिला स्तरीय मेरिट सूची में भी स्थान अर्जित कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है।
विद्यालय प्रबंधन के अनुसार कक्षा 12वीं की छात्रा साधना यादव ने कला संकाय में 95.60 प्रतिशत, तनिष्का शुक्ला ने 95.20 प्रतिशत, मोहिनी गौतम ने 91.80 अर्जित किए व इसी क्रम में विज्ञान संकाय में अंकुश यादव 92.00 प्रतिशत व प्रियंका शर्मा ने 91.60 प्रतिशत व वाणिज्य संकाय में प्रिंस जैन ने 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला एवं विद्यालय स्तरीय प्रवीणता सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों के अथक प्रयासों का परिणाम है। बल्कि शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का भी प्रमाण है।
विद्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं की छात्रा काजल बघेल ने 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रवीणता सूची में नौंवा स्थान एवं जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ-साथ मदन शर्मा ने 98 प्रतिशत, शालिनी यादव 97.80 प्रतिशत, रागिनी 96.60 प्रतिशत, आंचल पाण्डेय 96.60, नैतिक सिंह 96.40 प्रतिशत, रितिक यादव 96.40, निखिल यादव 95.40, सिमरन शिवहरे 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया है, जोकि सिटी सेंट्रल स्कूल की गुणवत्ता और शिक्षण परंपरा को दर्शाता है। इस प्रकार के परीक्षा परिणामों का प्रदर्शन यह दर्शाता है कि यह संस्थान केवल शिक्षा ही नहीं, उत्कृष्टता की परंपरा गढ रहा है।
बांके बिहारी शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित बिहारी बाल मन्दिर की कक्षा 10वीं की छात्रा योग्यता शर्मा ने 95.00 प्रतिशत अंक, निखिल ने 89.80 प्रतिशत, व गौरी शर्मा नें 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बिहारी बाल मन्दिर स्कूल का नाम रोशन किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्था के संचालक राजेश शर्मा, अध्यक्ष रामनरेश तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी बीएस पाल, प्राचार्य डॉ. प्रभात पाठक, प्राचार्य पीके शर्मा, रामभरत पाठक, आलोक शर्मा, पुनीत शर्मा, पवन भदौरिया, संतोष श्रीवास्तव, रिचा मुदगल, लवली यादव, पवन प्रकाश चतुर्वेदी सहित सभी शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।