– उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर मिले ताले
– सीएचओ, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता गायब, स्कूल से शिक्षक भी नदारत
भिण्ड, 08 अप्रैल। अनुविभागीय अधिकारी लहार विजय सिंह यादव ने मंगलवार को ग्राम रोहाणी जागीर, महुआ एवं देवरीकलां में उप स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ बीएमओ डॉ. विजय शर्मा भी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम एसडीएम विजय सिंह यादव एवं बीएमओ लहार डॉ. विजय शर्मा रोहिनी जागीर पहुंचे, जहां उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। दोपहर 12 उक्त केन्द्र पर सीएचओ निशा भास्कर बिना सूचना के अनुपस्थित मिलीं। इसके बाद देवरीकलां में एसडीएम ने मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया। जहां प्रभारी प्रधान अध्यापक छविनाथ शर्मा 28 मार्च से अस्पष्ट मेडिकल पर्चा लगाकर एवं स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए अनुपस्थित पाए गए। मौके पर बीएमओ विजय शर्मा ने भी उक्त गलत मेडिकल पर्चे की पुष्टि की, जिसके आधार पर एसडीएम ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दूरभाष से निर्देश देते हुए लापरवाह प्रधान अध्यापक का उपस्थित होने के बाद बोर्ड का मेडिकल पेश करने के बाद ही उक्त अवधि वेतन आहरण के निर्देश दिए हैं। उसके बाद एसडीएम देवरीकलां पहुंचे जहां सीएचओ कुशाग्र सिंह सिरोही भी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। उक्त दोनों सीएचओ का पांच-पांच दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश एसडीएम ने बीएमओ लहार को तत्काल प्रभाव से दिए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आलमपुर पर डॉक्टर की लापरवाही की थी शिकायत
इसके बाद एसडीएम लहार विजय सिंह यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आलमपुर पहुंचे, जहां उन्हें शिकायत प्राप्त हो रही थी कि डॉ. कुलदीप यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आलमपुर पर अपनी पद स्थापना के बाद से ही लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। आज भी एसडीएम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि 10:30 बजे एक दर्जन से अधिक मरीज आलमपुर स्वास्थ्य केन्द्र पर है, परंतु डॉक्टर नदारत हैं। इसकी जानकारी उन्होंने बीएमओ से ली, जिनके द्वारा बताया कि डॉ. कुलदीप यादव लापरवाह प्रवृत्ति के हैं। एसडीएम एवं बीएमओ लहार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आलमपुर पहुंचे जहां एसडीएम ने डॉ. कुलदीप यादव को सख्त लहजे में अंतिम चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि वह निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे और यदि अब उनके द्वारा भविष्य में लापरवाही बरती जाती है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर एसडीएम ने मरीजों को नि:शुल्क दी जाने वाली दवाओं की जानकारी ली एवं स्टॉक पंजी का निरीक्षण, कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण, सीसीटीव्ही कमरों की स्थिति, मरीजों से शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया, जो बेहतर पाई गई। प्रसूता वार्ड में पहुंचकर प्रसूताओं से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें नाश्ता एवं खाना नहीं प्राप्त हो रहा है। एसडीएमए ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रसुताओं को एनएचएम मद से शासन के निर्देशानुसार नाश्ता एवं भोजन तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए एवं विशेष रूप से महिला टॉयलेट की नियमित सफाई के निर्देश दिए। यद्यपि हॉस्पिटल में साफ सफाई व्यवस्था बेहतर मिली, कूलर, पंखे चलित अवस्था में मिले, मुख्य रूप से प्रसूता वार्ड में कूलर की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम ने संबंधितों को दिए।