अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर नशामुक्ति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 31 मई। भागवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति भिण्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर ग्राम पंचायत बबेड़ी के ग्राम मनकाबाग में नशामुक्ति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपसरपंच रजनी गोयल, संस्था सचिव शशिकांत शर्मा, कार्यकर्ता अजय कुशवाहा, ज्योति राजावत, रेनू एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्था सचिव शशिकांत शर्मा ने बताया कि तंबाकू के धुएं में चार हजार किस्म के रसायन होते हैं, जिसमें 60 तत्व कैंसर जैसे रोग का कारण बनते हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार दुनियाभर में हर साल तंबाकू चबाने से लगभग 80 लाख लोगों की मौत होती है। 2030 तक संयुक्त राष्ट्र संघ इन मौतों के आंकड़ों में एक तिहाई कमी करना चाहता है, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अजय कुशवाह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में नशे का प्रचलन एक फैशन के रूप में बढ़ रहा है।