डॉ. एसबी शर्मा की स्मृति में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर दो को

सडक़ सुरक्षा हेतु वाहन चालकों का विशेष नेत्र परीक्षण

भिण्ड, 27 मार्च। समाजसेवी डॉ. श्यामबिहारी शर्मा की स्मृति में चलाए जा रहे सतत सेवा कार्यों की श्रृंखला में रतन ज्योति नेत्रालय के सहयोग से दो अप्रैल रविवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन जैन महाविद्यालय भिण्ड में किया जाएगा।
आयोजनकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. एसबी शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित शिविर में मरीजों की मोतियाबिंद का नि:शुल्क परीक्षण होगा। साथ ही सडक़ सुरक्षा हेतु सभी वाहन चालकों के नेत्रों का विशेष परीक्षण एवं चश्मे का नंबर प्रदान किया जाएंगे। मोतियाबिंद के चिन्हित रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर में होगा।