भिण्ड, 11 अक्टूबर। अजा कल्याण विभाग द्वारा संचालित शा. सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास मेहगांव का कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, तहसीलदार मेहगांव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने छात्रावास में पानी, बिजली तथा साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने छात्रों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना एवं उनकी समस्याएं भी सुनी साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने छात्रों से चर्चा कर उनकी शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली और सभी का उत्साहवर्धन किया।