भिण्ड, 11 अक्टूबर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर 12 अक्टूबर सुबह 11 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 11.30 मालनपुर आएंगे। तोमर मालनपुर में 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 16 अक्टूबर के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक लेंगे। तदुपरांत दोपहर 12.30 बजे मालनपुर से शनिचरा जिला मुरैना के लिए रवाना होंगे।
सहकारिता मंत्री का दौरा कार्यक्रम
सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ग्वालियर से मालनपुर आएंगे एवं बैठक में शामिल होने के उपरांत दोपहर 12 बजे शनिचरा जिला मुरैना के लिए रवाना होंगे।
प्रभारी मंत्री राजपूत का दौरा कार्यक्रम
राजस्व एवं परिवहन विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत 12 अक्टूबर सुबह 11 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर मालनपुर आएंगे। दोपहर 12 बजे मालनपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के उपरांत दोपहर दो बजे मालनपुर से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।