प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महंत ने पहुंचाया अस्पताल
भिण्ड, 10 अक्टूबर। दबोह नगर के बीज गोदाम के पास एक ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सबार तीनों व्यक्ति घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल सवार लहार से दबोह आ रहे थे और ट्रेक्टर दबोह से लहार की तरफ जा रहा था। इसी बीच बीज गोदाम पर भिड़न्त हो गई। जिसकी सूचना डायल 100 को दी, उस पर तैनात आरक्षक सतेन्द्र गुर्जर, पायलट अरविंद सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। तभी वहां से किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा नेता रोमेश महंत निकले, जिन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी से तीनो घायलों को दबोह स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया तथा वहां रुक कर स्वास्थ्य कर्मचारियों से बात की। बताया जा रहा है कि यह सभी मोटर साइकिल सवार दबोह में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे। पुलिस के अनुसार घायलों में पहीम पुत्र रफीक उम्र 20 साल, शहीद पुत्र रफीक उम्र 18 साल, इरशाद पुत्र इमरान उम्र 12 साल निवासी लहार हैं, सभी घायलों को उपचार हेतु लहार रैफर कर दिया गया है।