एनसयूआई ने एमजेएस कॉलेज में खेल संबंधी समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 10 अक्टूबर। शा. एमजेएस महाविद्यालय में खेल संबंधित समस्याओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा तथा समस्या समाधान के लिए एक हफ्ते का समय दिया और समाधान न होने की स्थिति में आगे होने वाले उग्र आंदोलन के लिए महाविद्यालय प्रशासन जिम्मेदार होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में एनएसयूआई के कृष्णा शास्त्री, प्रतीक बरुआ, विक्की भदौरिया, छोटू पंडित, नीरज दोहरे, आशीष ओझा, फैजल खान, अभिषेक पाथरे, रोहित राजावत, सूर्या तोमर, राम तोमर, रिषी तोमर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।