वंडर पब्लिक सेंटर स्कूल एवं विद्या भवन पब्लिक स्कूल में मना स्वतंत्रता दिवस
मिहोना/भिण्ड, 16 अगस्त। नगर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर तहसील कार्यालय में तहसीलदार आर के मौर्य एवं पुलिस थाने में थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने ध्वजारोहण किया।
वंडर पब्लिक सेंटर स्कूल मिहोना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद मिहोना के पूर्व अध्यक्ष संतोष बोहरे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार हरीबाबू निराला, पत्रकार जयेंद्र भैया उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों में पत्रकार पवन शुक्ला, नीरज शर्मा, पंकज सिरोठिया, सचिन शर्मा, प्रबंध सेना प्रमुख सौरव सिंह राजावत थे। सभी अतिथियों का संस्था के डायरेक्टर आशुतोष दोहलिया ने माल्यार्पण कर एवं राष्ट्रीय पट्टीका पहनाकर स्वागत किया। छात्र एवं छात्राओं द्वारा राष्ट्र से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसी प्रकार विद्या भवन पब्लिक स्कूल मिहोना में भी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष बोहरे ने झण्डा फहराया तथा विशिष्ट अतिथि हरीबाबू निराला एवं डॉ. उमेश पचौरी, रोहित दुबे भी मंचासीन रहे। सभी का सम्मान स्वागत एवं आभार प्रदर्शन संस्था के डायरेक्टर आकाश चौधरी ने किया। उक्त विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत नाटक नृत्य नाटिका के माध्यम से सभी उपस्थित श्रोताओं को दर्शकों को भावविभोर कर दिया।