पूर्व सैनिक संघ ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 27 जुलाई। शहर के शहीद पार्क में गत शाम पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारियों ने कारगिल विजय दिवस मनाया तथा वीर शहीदों को दो मिनट मौन धारण व पुष्प अर्पित करके श्रृद्धांजलि दी गई।
कारगिल युद्ध के दौरान 22 ग्रेनेडियर रेजीमेंट में पदस्थ रहे रिटायर्ड सूबेदार मेजर रिटायर्ड एवं पूर्व सैनिक संघ जिला भिण्ड के अध्यक्ष राकेश सिंह कुशवाह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने उद्वोधन में कहा कि कारगिल युद्ध को हम युद्ध नहीं कहेंगे, क्योंकि युद्ध उसे कहते हैं जब कोई देश किसी देश पर आक्रमण करे। वह तो धोखे से हमारे देश में घुस आए थे, जिन्हें धकेल कर हमने भगाया। उन्होंने कहा कि जितना बल हमें कारगिल की लड़ाई में लगाना पड़ा, उतना बल हमें पाकिस्तान पर भी नहीं लगाना पड़ता। पाकिस्तान हम से सात दिन भी नहीं टिक सकता। इस मौके पर संघ के सचिव रामानंद सोनी, कैप्टन कप्तान सिंह, हुकुम सिंह, दीपू सिंह, रंजीत सिंह, शिव रतन सिंह, राममिलन सिंह, रामप्रकाश सिंह, गजेन्द्र श्रीवास, प्रकाशचंद श्रीवास, रामलक्ष्मण सिंह, रामकेश सिंह, रामकेश सिंह, रामकुमार सिंह, जयदीप सिंह, रामअवतार सिंह, उदयवीर सिंह आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।