मेहगांव थाना पुलिस ने छह पेटी अवैध शराब सहित पकड़ा आरोपी
भिण्ड, 07 जुलाई। जिले की मेहगांव एवं एण्डोरी थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से लगभग साढ़ 34 हजार की अवैध शराब सहित चार आरोपियों के गिरफ्तार किया है। जिसमें सर्वाधिक मेहगांव थाना पुलिस ने छह पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस को मंगलवार-बुधवार की रात्रि में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बहुआ में भिण्ड-ग्वालियर रोड पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त स्थान की घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छह पेटी (300 क्वार्टर) देशी मदिरा प्लेन कीमत करीब 30 हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रिंकू उर्फ शत्रुघन उर्फ रंगीले पुत्र बंशीलाल शर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम डांग बिरखड़ी थाना गौहद चौराहा बताया है।
उधर एण्डोरी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से ग्राम मनोहरपुरा मोड़ से आरोपी बृजभूषण उर्फ मंटू पुत्र केशव सिंह तोमर उम्र 41 साल निवासी एण्डोरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 क्वार्टर शराब कीमत 1540 रुपए की बरामद की है। इसी थाना क्षेत्र में एण्डोरी नहर की पुलिया से आरोपी मनोज पुत्र तोताराम ओझा उम्र 44 साल निवासी एण्डोरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 क्वार्टर शराब कीमत 1470 रुपए की बराम की है। वहीं शेरपुर नहर की पुलिया से आरोपी विशनु पुत्र श्रीलाल कुशवाह उम्र 47 साल निवासी एण्डोरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर शराब कीमत 1330 रुपए की बरामद की है।