डंपर की टक्कर से ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त, मामले दर्ज
भिण्ड, 07 जुलाई। जिले के गोहद एवं शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुईं दुर्घटनाओं एक युवक घायल हो गया तथा एक ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत गोहद-मौ रोड पाली तिराहा ग्राम चितौरा पर हुई दुर्घटना के फरियादी रामनारायण पुत्र दंगल सिंह पाल उम्र 46 साल निवासी ग्राम चितौरा ने पुलिस को बताया कि गत दो जुलाई को उसका पुत्र रोहित अपनी साइकिल से कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रही सफेद रंग कार क्र. एम.पी.32 सी.2008 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए रोहित की साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उपचार पूर्ण होने के बाद पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी कार चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इधर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्र.36 में काली माता मन्दिर के सामने भिण्ड में हुई दुर्घटना के फरियादी राधाकिशन पुत्र रामवरन उम्र 36 साल निवासी बीटीआई रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह वह अपना ट्रेक्टर क्र. एम.पी.30 ए.वी.8948 से कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रहे डंपर के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ट्रेक्टर में टक्कर मार दी, जिससे ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध धारा 279, 427 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।