लापरवाही बरतने पर माध्यमिक शिक्षक को नोटिस जारी

भिण्ड, 27 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत प्राचार्य एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी शा. कन्या उमावि लहार के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों के डाटा ऑनलाइन फ्रीज करने में 10 कर्मचारियों के नाम छोडऩे और चार कर्मचारियों के नाम दो बार लिखने तथा स्वयं का अपना नाम सूची में छोड़ा उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही, उदासीनता व्यवधान डालने का घोतक है।
उक्त लापरवाही जैसे कृत्य पर शा. माध्यमिक विद्यालय जेतपुरा लहार के माध्यमिक शिक्षक दिनेश चन्द्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस में कहा है कि आपके द्वारा किए गए उक्त कार्य में लापरवाही के लिए क्यों ना आपको दो वर्ष के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डित किया जाए। आप अपना सप्रमाण स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के अंदर प्रस्तुत करें।