– डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर महाराज से लिया आशीर्वाद
भिण्ड, 17 सितम्बर। मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री का दर्जा) दविन्द्र मोरे बुधवार को डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए दंदरौआ धाम पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने महंत रामदास महाराज से मुलाकात करते हुए आशीर्वाद लिया।
महंत रामदास महाराज ने दविन्द्र मोरे को स्मृति चिन्ह, शाल एवं श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद दिया। दविन्द्र मोरे ने कहा कि डॉक्टर हनुमानजी के बारे में बहुत ख्याति सुनी थी, लेकिन आज दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि महाराज बहुत ही सरल संत है। महंत रामदास महाराज ने चर्चा में कहा कि दंदरौआ धाम में डॉक्टर हनुमान जी सखी रूप में विराजमान हंै, यहां पर श्रद्धालुओं को दर्शन करने मात्र से ही असाध्य रोगों में लाभ मिलता है। इस मौके पर कौशलेन्द्र कुशवाह, अनुजकांत उदैनियां, इन्द्रजीत शर्मा, सीमा शर्मा, मुधिता शर्मा, पवन मुदगल, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, नारायण व्यास सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।