सांसद ने स्वच्छता अभियान अंतर्गत श्रमदान कर की साफ-सफाई

– आम लोगों को अपने शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान देने की अपील

भिण्ड, 17 सितम्बर। स्वच्छता अभियान अंतर्गत जिला चिकित्सालय भिण्ड में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सांसद संध्या राय, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान एवं सफाई गतिविधियों में सहभागिता कर अपना दायित्व निभाया और नागरिकों से भी स्वच्छता अभियान में जुड़ने की अपील की। साथ ही अन्य लोगों को प्रेरित करने का आह्वान भी किया।


सांसद संध्या राय ने स्वच्छता संदेश देते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घर के साथ-साथ अपने आस-पास, मोहल्ले और शहर को भी स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का कार्य केवल नगर पालिका/ परिषद के कर्मचारियों का ही नहीं है बल्कि समाज के सभी लोगों को अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आगे आना चाहिए। स्वयं जागरूक बनें और लोगों को भी जागरूक करने में अपना योगदान दें।
कलेक्टर ने गौरी तालाब का किया निरीक्षण
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया के साथ गौरी तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब परिसर की सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गौरी तालाब शहर की धरोहर है, इसकी स्वच्छता और संरक्षण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।