नौकरी का झांसा देकर चार लाख की ठगी करने वाला आरोपी पकडा

ग्वालियर, 16 मई। क्राईम ब्रांच ग्वालियर एवं पडाव थाना पुलिस ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर चार लाख रुपए की ठगी के प्रकरण में फरार दो हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नौ हजार रुपए बरामद किए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान ग्वालियर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना पडाव के अपराध क्र.5/22 धारा 420 भादंवि में फरार दो हजार का इनामी आरोपी नादरिया माता बीजासेन मोहल्ला के पास रह रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से एसएसपी ने एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी एवं सुमन गुर्जर को क्राईम ब्रांचव थाना पडाव पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर फरार इनामी आरोपी को पकडने हेतु निर्देशित किया। डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवारव सीएसपी इंदरगंज रोबिन जैन के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा व थाना प्रभारी पडाव निरीक्षक आलोक सिंह परिहार ने क्राईम ब्रांच व थाना पडाव पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर कार्रवाई हेतु भेजा। पुलिस टीम को नादरिया माता बीजासेन मोहल्ला के पास मुखबिर के बताए हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खडा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम विजकपुर थाना भितरवार, हाल बीजासेन मोहल्ला नादरिया माता के पास गुडा जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकडे गए व्यक्ति से थाना पडाव के अपराध सदर में गहनता से पूछताछ की तो उसने उक्त अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने मैमोरेंडम में उसने फ्रॉड की राशि खर्च होना बताया तथा उनमें से शेष बचे नौ हजार रुपए नगद अपने घर पर रखे होना बताया गया। आरोपी की निशादेही पर पुलिस टीम ने उसके घर में उसकी पेंट की जेब से फ्रॉड की राशि नौ हजार रुपए विधिवत जब्त की। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
ज्ञात रहे कि फरियादी बृजमोहन परमार निवासी दुरगसिंह का पुरा मृगपुरा थाना सरायहोला जिला मुरैना ने थाना पडाव में शिकायत की थी कि वह कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहा है। 20 नवंबर 2020 को उसकी मुलाकात फेसबुक के माध्यम से एक व्यक्ति से हुई थी। उक्त व्यक्ति ने उसे स्वयं को रेल्वे में लोको पायलेट के पद पर पदस्थ होना बताया तथा उसने कहा कि उसकी एसपी व अन्य अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है और तुम्हारी नौकरी लगवा सकता हूं। उक्त व्यक्ति ने मुझे नौकरी का झूठा लालच देकर धोखाधडी व बेईमानी से षडयंत्र कर मुझसे चार लाख रुपए ऐंठ लिए हैं। उक्त व्यक्ति द्वारा आज तक ना ही मेरे पैसे वापस किए हैं और न ही मेरी नौकरी लगवाई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा, थाना प्रभारी पडाव निरीक्षक आलोक सिंह परिहार, क्राइम ब्रांच टीम से उपनिरीक्षक महावीर सिंह, प्रधान आरक्षक राजीव शुक्ला, आरक्षक देवेश कुमार, रणवीर शर्मा, अभिषेक यादव, सुमित शर्मा, राहुल शर्मा, थाना पडाव टीम में उपनिरीक्षक संतोष भदौरिया, आरक्षक राहुल जाट, रवि यादव, जयदेव सिंह की सराहनीय भूमिका रही।