ग्वालियर, 16 मई। जिले की बिजौली थाना पुलिस ने तीन शातिर नकबजनों को पकडकर घाटीगांव क्षेत्र में हुई बडी चोरी की घटना का खुलासा किया है। नकबजनों ने चितौरा रोड पर स्थित स्पेलर व चक्की की दुकान में 27 फरवरी 2024 को चोरी की बारदात को अंजाम दिया था। नकबजनों से 2-3 फरवरी 2024 की दरम्यानी रात थाना घाटीगांव क्षेत्र के रेहट में विजय बाल्मीकी के घर में हुई लगभग दो लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण व नगदी की चोरी की घटना का भी खुलासा हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरों को पकडने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उनके निर्देशों के क्रम में एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया है। एसडीओपी बेहट मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजौली प्रीती भार्गव ने थाना बल की टीम को चोरों व नकबजनों को पकडने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने हेतु लगाया। गत दिवस थाना बिजौली पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि रामश्री ऑइल मिल में चोरी करने वाला एक शातिर चोर धनेली पर खडा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी बिजौली द्वारा थाना बल की टीम को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को पकड हेतु भेजा गया। पुलिस टीम धनेली तिराहा पर पहुंची तो वहां पर मुखबिर के बताऐ हुलिया का एक व्यक्ति खडा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया और पूछताछ करने पर उसने भागीरथ का पुरा ग्राम गोवई थाना बिजौली होना बताया। आरोपी से थाना बिजौली के अपराध क्र.59/24 धारा 457, 380 भादंवि के संबंध में पूछताछ की तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करना बताया। थाना बिजौली पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उससे अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की तो उसने घाटीगांव क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना बताया।
आरोपी के बताए अनुसार उसके दो अन्य साथियों की तलाश की गई तो पकडे गए आरोपी की निशादेही पर उसके दूसरे साथी को ग्राम गोवई से पकडा तथा तीसरे साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त तीनों आरोपियों की निशादेही पर पुलिस ने चोरी गए मशरूके को जब्त किया और शेष मशरूका के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा पकडे गए तीनों शातिर चोर ग्राम गोवई थाना बिजौली के ही रहने वाले हैं। जिनसे गहनता से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इन्होंने 2-3 फरवरी 2024 की दरम्यानी रात थाना घाटीगांव क्षेत्र के रेंहट में विजय बाल्मीक के घर में घुसकर लगभग दो लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण व नगदी की चोरी की थी। जिसका थाना घाटीगांव में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्र.18/24 धारा 457, 380 भादंवि का प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
ज्ञात हो कि फरियादिया प्रीती कुशवाह पत्नी बृजेश कुशवाह उम्र 38 साल निवासी बेरजा ने थाने में शिकायत की थी कि मुरार चितौरा रोड पर स्थित शमशान घाट के पास उसकी स्पेलर व चक्की लगी है, जिसे 27 फरवरी 2024 को रात्रि 8.30 बजे बन्द कर खाना खाने अपने घर चले गए थे कि फिर 28 फरवरी 2024 को करीब रात्रि 1.20 बजे वह तथा उसके पति अपनी दुकान पर आए और दुकान का ताला खोला और देखा कि दुकान का सामान बिखरा पडा था, दुकान की पीछे वाली चद्दर को काट कर मेरी दुकान में रखी सरसों की 10 प्लास्टिक की बोरियां जिनमे 50 किलो प्रति बोरी तथा तेल की दो बाल्टी तथा दो केन जिसमें करीब 70 लीटर सरसों का तेल तथा गल्ले में रखी करीब 10 हजार रुपए नगदी तथा एमआई मोबाइल का चार्जर तथा तार काटने वाली कैंची नहीं मिली तथा मेरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्क्रीन भी तोड दी। अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो 27 फरवरी 2024 के रात्रि 11.05 बजे से 11.57 बजे तक तीन लोग चोरी करते हुए दिखे।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बिजौली निरीक्षक प्रीती भार्गव, उपनिरीक्षक ज्योति शर्मा, राहुल सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक सीताराम जादौन, नरेन्द्र सिंह, बृजेश, चालक मानसिंह की सराहनीय भूमिका रही।