डबरा देहात पुलिस ने 11 किलो गांजा सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर, 16 मई। जिले की डबरा देहात थाना पुलिस ने मोटर साइकिल सवार दो गांजा तस्करों को पकडकर उनसे 11 किलो गांजा, दो कीपैड मोबाइल, एक टीव्हीएस मोटर साइकिल सहित 2 लाख का माल बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को थाना डबरा देहात पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि खोडन मोड पर पहाडिया के पास मोटर सायकिल सवार एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आने वाला है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से एएसपी निरंजन शर्मा ने डबरा देहात पुलिस की टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर ने पुलिस की टीम को मुखबिर बताए स्थान पर सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करने हेतु भेजा। पुलिस टीम ने खोडन मोड पर पहाडिया के पास पहुंच कर फोर्स के साथ घेराबंदी की, तभी कुछ ही देर में मुखबिर के बताए हुलिया का एक व्यक्ति टीव्हीएस मोटर साइकिल पर आगे की तरफ एक सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा रखे हुए खोडन की तरफ आता दिखा। जिसने पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल लेकर भागने का प्रयास किया, परंतु मुस्तैद खडे पुलिस जवानों ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया। नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम मुसाहारी थाना बेलगढा जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकडे गए व्यक्ति से पास से मिले प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ली तो उसमें ब्राउन रंग के सैलो टैप से लिपटे हुए 9 पैकेट रखे मिले, जिन्हें खोलकर चेक किया तो उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला। उक्त गाजां की तौल कराने पर उसका वजन 9 किलो का होना पाया गया। तस्कर से उक्त गांजा के संबंध में विस्तृत पूछताछ की तो उसने बताया कि वह और ग्राम बेलगढा निवासी उसका साथी साथ में गांजा बेचने का काम करते हैं। शुक्रवार को हम दोनों उसकी मोटर साइकिल टीव्हीएस स्टार सिटी क्र. एम.पी.07 एन.आर.3178 से ग्राम खोडन के पास किसी पार्टी को उक्त गांजा देने आ रहे थे, खोडन रोड पर पहाडी के पास मेरा साथी मोटर साइकिल से पेशाब करने के लिए उतर गया और इतने में पुलिस वहां आ गई और मैं पकडा गया। मेरे साथी के पास भी एक लाल पीले रंग का कपडे का थैला था जिसमें भी मादक पदार्थ गांजे के 2 पैकेट थे, जो पुलिस को देखकर थैला लेकर कहीं भाग गया है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने उसके दूसरे साथी को भी घेराबंदी कर पकड लिया। दूसरे आरोपी से 2 किलो गांजा जब्त किया गया। पकडे गए दोनों आरोपियों का यह कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने से उनके पास से मिला 11 किलो गांजा, दो कीपैड मोबाइल, एक टीव्हीएस मोटर साइकिल को विधिवत जब्त कर डबरा देहात में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर, उपनिरीक्षक जीतेश शिवहरे, प्रधान आरक्षक हेमंत यादव, आरक्षक अरुण शर्मा, आकाश शर्मा, राजेश रावत, विकास गौड, जितेन्द्र साहू, पवन यादव, शैलेन्द्र शर्मा, सैनिक अंकुर भार्गव, राहुल राणा की सराहनीय भूमिका रही।