ग्वालियर, 16 मई। क्राईम ब्रांच ग्वालियर व आंतरी थाना पुलिस ने लूट के प्रकरण में फरार पांच हजार के इनामी बदमाश को दांगी बाबा मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान शुक्रवार को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना आंतरी के एक अपराध में फरार पांच हजार रुपए का इनामी आरोपी को ग्राम लदेरा, दांगी बाबा मन्दिर थाना बिलौआ के पास देखा गया है। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से एसएसपी ग्वालियर ने एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी एवं निरंजन शर्मा को क्राईम ब्रांच व थाना आंतरी पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर फरार इनामी आरोपी को पकडने हेतु निर्देशित किया।
डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार व एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा व थाना प्रभारी आंतरी निरीक्षक गीतेश शर्मा ने क्राईम ब्रांच व थाना आंतरी पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर कार्रवाई हेतु भेजा। पुलिस टीम को ग्राम लदेरा, दांगी बाबा मन्दिर थाना बिलौआ के पास मुखबिर के बताए हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खडा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देख कर मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पकडे गए संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम जैतपुर थाना बामौर जिला मुरैना का रहने वाला बताया। उक्त आरोपी थाना आंतरी के अपराध क्र.275/23 धारा 458, 382, 380, 336, 34 भादंवि, इजाफा धारा 392, 394, 397 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का फरार आरोपी होने से उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
ज्ञात रहे कि फरियादी नरेश सिंह भदौरिया निवासी बजरंग विहार कॉलोनी टीसीपी टेकनपुर ने थाना आंतरी में शिकायत की थी कि 13 नवंबर 2023 को सुबह वह अपने परिवार के साथ भिण्ड चला गया था और रात में घर वापस आए तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था, जब अंदर जाकर देखा तो चार अज्ञात लोग चोरी करने की नियत सेघर में घुसे थे। हम लोगों की आवाज सुनकर यह चारों लोग भागने लगे हम लोगों ने पकडने का प्रयास किया तभी एक ने मुझे व मेरे लडके को लोहे की टमी मार दी। आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए और चारों बदमाशों को घेर कर पकडने का प्रयास किया तो चारों लडके अपनी मोटर साइकिलों से भागने लगे और उसमें से एक लडके ने हमें डराने के लिए हवाई फायर किया और उनमें से एक बदमाश को हम लोगों ने घेरकर पकड लिया। पकडे गए बदमाश ने अपने तीन अन्य साथियों के नाम बताए। बदमाश मौके पर मोटर साइकिल हीरो स्प्लैण्डर प्लस क्र. एम.पी.07 एन.के.1929 व दूसरी मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स को छोडकर भाग गए। बदमाश मेरे 1500 रुपए चुराकर ले गए।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा, थाना प्रभारी आंतरी गीतेष शर्मा, क्राइम ब्रांच टीम से उपनिरीक्षक राजीव सोलंकी, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र तिवारी, आरक्षक अरुण पवैया, पवन शुक्ला, बिजेन्द्र चौहान, थाना आंतरी टीम से उपनिरीक्षक प्रमोद शर्मा, सउनि जगमोहन यादव की सराहनीय भूमिका रही।