भिण्ड, 21 फरवरी। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र सेडमैप एवं शासकीय महाविद्यालय लहार के संयुक्त तत्वावधान में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य दोहरे द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 17 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
प्राचार्य दोहरे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह व्यक्तित्व विकास एवं संप्रेषण कौशल के साथ-साथ आपको रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह कॉलेज के लिए एक अनूठी पहल है। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को लाभ होगा। प्रशिक्षण अधिकारी पल्लवी पाराशर ने कहा कि हमें लक्ष्य निर्धारित कर उसकी तैयारी करनी चाहिए। जिससे कि हम जो लक्ष्य को प्राप्त कर सके। इसके लिए हमें क्रमबद्ध तरीके से अपनी तैयारियां प्रारंभ करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राध्यापक भदौरिया ने कहा कि हम अपने व्यक्तित्व का विकास छोटे-छोटे परिवर्तन करके प्रारंभ करें, जिससे कि हमारे संपूर्ण व्यक्तित्व में आमूलचूल परिवर्तन हो सकेगा। अंत में सभी अतिथियों का आभार सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा ने व्यक्त किया।