नाला निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग, सरपंच व सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप

भिण्ड, 27 जुलाई। जनपद पंचायत गोहद की ग्राम पंचायत टुडीला के ककरारी का पुरा में चल रहे नाला निर्माण कार्य में सरपंच एवं सचिव पर घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है।
सरकार विकास को लेकर भले ही करोडों रुपए खर्च कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे जुदा है। ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों में जमकर बंदरबांट हो रहा है और सरपंच व सचिव द्वारा घटिया निर्माण कर शासन की योजनाओं पर पलीता लगाया जा रहा है। योजनाएं कागजों पर तो तैयार की जाती हैं। इसका ताजा उदाहरण पंचायत टुडीला में देखने को मिला है। ग्राम पंचायत के अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव ककरारी का पुरा में सरपंच सचिव द्वारा कराए जा रहे नाले निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही है। नाला निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार कर जनता के पैसे को चूना लगाया जा रहा है। बताया गया कि नाले में ढलान भी नहीं दी जा रही है और ना ही नीचे सीमेंट, गिट्टी बिछाई जा रही है। जिससे नाले में पानी निकलने में व्यवधान आ सकता है। पूर्व में भी सरपंच व सचिव द्वारा ग्राम चक माधोपुर (घेंटरन का पुरा) में नाला निर्माण कराया गया था। जिसमें भी घटिया निर्माण की शिकायतें सामने आई थीं।