कारगिल विजय दिवस हमारे शौर्य का प्रतीक है : नायक

– कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भिण्ड, 27 जुलाई। लहार कस्बा में पुरानी तहसील के पास स्थित जयस्तंभ पर नगर के युवाओं द्वारा गत शाम को कारगिल विजय में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि कारगिल विजय हमारे शौर्य का सूचक है आज देश के बाहर के दुश्मनों से अधिक देश के अंदर पल रहे आंतरिक दुश्मनों से जिनमें भ्रष्टाचार अपराध नशा खोरी प्रमुख है, जो देश को खोखला कर रही है। हम सब को जातिगत भेद भूलकर देश हित में काम करना होगा। कारगिल लडाई के पूर्व सैनिक हवलदार किशोर नरवरिया ने कहा कि युवाओं को एकजुट होकर जातिगत भेद समाप्त कर मिलकर कार्य करना चाहिए, देश से बढक़र कुछ भी नहीं है। कार्यक्रम को समाजसेवी बालकराम भण्डा, आरक्षक मनोज सिंह व गौरव शर्मा ने भी संबोधित किया।
शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में भूपेन्द्र सिंह, नीरज विश्वकर्मा विकास राठौर, संजू दोहरे, पवन सिंह, देवसिंह, रवि, नितिन तिवारी, मनीष दोहरे, बाबूसिंह, अनुज सिंह गणेशपुरा, पुष्पेन्द्र सिंह, कृष्णा सिंह, रविसिंह, अभय सिंह, शैलेश सिंह, सत्यम सिंह, गोपाल सिंह सेंगर, छोटूसिंह, अंकित गुप्ता, आदित्य सिंह, दीपांशु वर्मा, राहुल चौरसिया, प्रियांशु, महावीर, राम, साहिब, अमित, शैलेन्द्र, किलकिल, अंकित, पुष्पेन्द्र रायपुरिया, अमन दोहरे, निखिल शर्मा, विकास पचौर, बेटु कांकोरिया, प्रबल सिंह, वसीम अली, अमित दोहरे, किशन दोहरे, अमर सिंह कुशवाह, विजय कुशवाह, सुनील तिवारी, शिवकांत दुबे, गोपाल सिंह, अमन शर्मा, संजय सिंह, गोविन्द सिंह नरवरिया, सर्वेश नरवरिया, जितेन्द्र दोहरे, पुष्पेन्द्र रायपुरिया, सचिन पवैया, सनी शर्मा आदि मौजूद रहे।