गांजा की तस्करी करते दो आरोपी पकडे

भिण्ड, 08 अगस्त। थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गांजा सहित गिरफ्तार किया है।
इसी तारतम्य में शुक्रवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मेला ग्राउण्ड परिसर में दो व्यक्ति गांजा सप्लाई करने हेतु एक थैला में गांजा मोटर साइकिल से ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी कर दबिश देकर दोनों आरोपीगणों को पकड लिया गया। आरोपीगणों के कब्जे से 951 ग्राम कीमती 15 हजार रुपए तथा हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल जब्त कर उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को उपलब्ध हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा के स्त्रोत व खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है।