आयोजन की मॉनीटरिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
भिण्ड, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत नि:शुल्क कनेक्शन के तहत सिलेण्डर, रेग्यूलेटर एवं चूल्हा वितरण का कार्यक्रम 18 सितंबर को आयोजित किया जाना है, जिसमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम जिला जबलपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें केन्द्रीय गृह मंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सभी को संबोधित किया जाएगा। जिले के कार्यक्रमों में मंत्रीगण, सांसद, विधायक एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन कार्यकम 18 सितंबर को स्थानीय कार्यक्रम दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगा तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण तीन बजे से किया जाएगा, जिसमें केन्द्रीय गृहमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री का ऑनलाइन संबोधन होगा। उक्त सभी जिलों में जिला स्तर पर एवं सभी गैस ऐजेंसियों पर नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इन्हें बनाया गया नोडल अधिकारी
18 सितंबर को आयोजित किए जा रहे प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन की मॉनीटरिंग हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा प्रत्येक एजेंसी पर मॉनीटरिंग हेतु नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिन एजेंसियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, उनमें अनुविभाग अटेर अंतर्गत सांईकृपा इण्डेन अटेर के लिए पीसीओ शिवपाल सिंह, रमा इण्डेन के लिए एडीईओ एमपी चौधरी, सुरपुरा इण्डेन के लिए एडीईओ रामवरन शर्मा, बढ़पुरी इण्डेन के लिए पीसीओ नंदकिशोर मौर्य, परा इण्डेन के लिए पीसीओ चंन्द्रप्रकाश दुबे, अनुविभाग भिण्ड अंतर्गत फूफकलां इण्डेन के लिए सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया, बजरंग गैस एजेंसी अकोड़ा के लिए सीएमओ रामभान सिंह भदौरिया, सगरा इण्डेन के लिए सचिव लालजी सिंह भदौरिया, स्योढ़ा इण्डेन के लिए सचिव बृजेश सिंह भदौरिया, लावन इण्डेन के लिए पीसीओ राजेन्द्र नरवरिया, पुर इण्डेन के लिए पीसीओ रविकुमार बाजपेयी, अनुविभाग मेहगांव अंतर्गत गहेली इण्डेन के लिए तहसीलदार अमायन रंजीत कुशवाह, आरबीएस इण्डेन मेहगांव के लिए तहसीलदार मेहगांव खरे, बलराम गैस एजेंसी सौधा के लिए पंचायत निरीक्षक मेहगांव नरवरिया, वैष्णो गैस एजेंसी गोरमी के लिए सीएमओ अशोक कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार अनुविभाग गोहद अंतर्गत मौ इण्डेन के लिए सीएमओ रमेश यादव, सीताराम गैस एजेंसी गोहद के लिए सीएमओ सतीश दुबे, शेरपुर इण्डेन गैस एजेंसी नायब तहसीलदार अमित दुबे, अनुविभाग लहार अंतर्गत शिवम गैस एजेंसी लहार के लिए शिक्षक राघवेन्द्र सिंह, दबोह इण्डेन के लिए शिक्षक संध्या सोनी, गंगाराम गैस एजेंसी असवार के लिए शिक्षक अनिल त्यागी, आलमपुर इण्डेन के लिए शिक्षक संदीप त्रिपाठी, अजनार इण्डेन के लिए शिक्षक धर्मजीत सिंह, अनुविभाग रौन अंतर्गत मिहोना इण्डेन के लिए शिक्षक मेवालाल दिवाकर, निवसाई इण्डेन के लिए शिक्षक संतोष बघेल, मेहदा इण्डेन के लिए शिक्षक दीपक पाराशर, मछण्ड इण्डेन के लिए शिक्षक उमेश गुप्ता एवं जैतपुरा मढ़ी इण्डेन के लिए शिक्षक नरेश सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है।