रेत माफियाओं पर प्रशासन का शिकंजा, अवैध रेत परिवहन करते पांच ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

भिण्ड, 25 अक्टूबर। अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर शनिवार को देर रात हुई कार्रवाई में अवैध रेत परिवहन कर रहे पांच ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त की गईं। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और रेत माफिया भूमिगत हो गए हैं। अधिकारियों ने जब चालकों से रायल्टी संबंधी दस्तावेज मांगे तो कोई भी चालक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर ही पांचों ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त कर तहसील कार्यालय परिसर में खड़ा कराया गया।
एसडीएम अखिलेश शर्मा ने कहा कि बिना रायल्टी या अनुमति के रेत परिवहन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ाई जा रही है ताकि खनन माफिया पर अंकुश लगाया जा सके। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम के साथ राजस्व अमला भी मौजूद रहा। एसडीएम ने कहा कि यदि भविष्य में कोई व्यक्ति बिना अनुमति रेत का परिवहन करते पाया गया, तो उसका वाहन जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि अवैध खनन या परिवहन की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।