सिक्युरिटी गार्ड हेतु रोजगार मेला 20 से 24 तक

भिण्ड, 17 सितम्बर। एसआईएस कंपनी अनूपपुर एवं एलआईसी, डीडीयूजीकेवाय ग्वालियर, भारतीय उद्योग परिसंघ छिन्दबाड़ा, आयुर्वेदिक कंपनी ग्वालियर एवं मारूती सुजगी छिंदबाड़ा द्वारा सिक्योरिटी गार्ड हेतु नवयुवक युवाओं के लिए जिले में 20 सितंबर को जनपद पंचायत मेहगांव, 21 सितंबर को जनपद पंचायत भिण्ड में 22 सितंबर को जनपद पंचायत अटेर में 23 सितंबर को जनपद पंचायत गोहद एवं 24 सितंबर को जनपद पंचायत लहार में रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन ने समस्त विकास खण्ड प्रबंधक मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को पत्र जारी कर कहा कि रोजगार मेले में जनपद पंचायत क्षेत्रों में सचिव, सरपंच एवं रोजगार सहायक एवं ग्राम संगठन सीएलएफ को सूचना कर इच्छुक युवक-युवतियों को, जिनकी योग्यता 10वीं पास या फेल आयु 18 से 35 वर्ष हो, उनको सूचित कराते हुए साथ ही संस्था को उक्त पंजीयन कार्य के लिए जनपद पंचायत कार्यालय में एक कक्ष उपलब्ध कराते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें।