भिण्ड, 25 अक्टूबर। मौ एवं मेहगांव थाना क्षेत्र के बीच चल रही अवैध हथियार की फैक्ट्री के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार आरोपियों पर तीन-तीन हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी, फरार आरोपियों में से एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना बरोही पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार आरोपियों की तलाश के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति बरोही के पास नायब मोड़ पर कट्टा रखकर घूम रहा है, जिसे पुलिस द्वारा पकड़ कर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक 315 बोर का कट्टा एवं एक जिन्दा राउण्ड जप्त कर थाना बरोही पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
बरोही थाना पुलिस ने अवैध हथियार फैक्टी में बन रहे कट्टे एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, जिसमें शुक्रवार को 12 देशी कट्टे जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में से दो आरोपियों को न्यायालय से पीआर पर लिया जाकर पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा खरीदे गए 315 बोर के 2 कट्टे अपने-अपने घर पर रखे हुए हैं, जो जप्त किए गए है तथा 24 अक्टूबर की रात्रि में प्रकरण के 2 अन्य फरार आरोपी गिरफ्तार किए गए है, उनके कब्जे से भी एक-एक कट्टा 315 बोर का बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी के अनुसार अवैध हथियार निर्माण फैक्टी के मामले में पुलिस द्वारा बारीकी से विवेचना की जा रही है, जिसमें और भी खुलासे होने की सम्भावना है तथा फैक्टी से हथियार खरीदने वाले सभी आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी और प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तार करने हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया, सउनि बाबूसिंह जादौन, प्रधान आरक्षक त्रिवेन्द्र, मयंक दुबे, शिवकुमार दुबे, आरक्षक मायाराम, रितिक यादव, विशाल यादव, विकास चौहान, ओमवीर, सौरभ, अरविन्द्र रावत, राहुल शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।







