गोहद थाना प्रभारी का भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकार पर दर्ज किया झूठा एससी/एसटी एक्ट का मामला
भिण्ड, 16 सितम्बर। कांग्रेस कमेटी गोहद द्वारा विगत दिनों से प्रशासन द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर तैयारी चल रही थी, जिसका गुरुवार को गोहद में कांग्रेस द्वारा जंगी प्रदर्शन किया गया। बारिश के कारण कार्यक्रम को हॉकर्स जॉन में शिफ्ट किया गया जहां लगभग कांग्रेस के सैकंडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह एवं अध्यक्षता पूर्व मंत्री भिण्ड जिला प्रभारी बालेन्दु शुक्ल ने की। विशिष्ट अतिथि किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर उपस्थित रहे। संचालन राघवेन्द्र शर्मा व आभार नगर अध्यक्ष टोनी मुदगल ने व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री एवं लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा जनदर्शन के नाम से शिवराज सरकार धोखा कर रही है, प्रदेश में लूट और भ्रष्टाचार जोरों पर है। पत्रकार देश का चौथा स्तंभ माना जाता है, देश के चौथे स्तंभ पर झूठे प्रकरण दर्ज कर हमला किया जा रहा है। जब कोई पत्रकार पुलिस की पोल खोलता है उस पर झूठा मुकद्दमा दर्ज कर दिया जाता है। ऐसा ही मामला सामने आया है, जब गोहद थाना प्रभारी द्वारा पुलिस की पोल खोलने पर पत्रकार पर अनुसूचित जाति का प्रकरण दर्ज किया, आज सब लोग तय कर ले गोहद थाने का घेराव करेंगे। भिण्ड जिले में सबसे ज्यादा शिकायत गोहद पुलिस की मिल रही है। झूठे प्रकरण दर्ज होते रहे युवा जेल जाए तो मेरी विधायकी बेकार है।
कार्यक्रम के बीच में किसी ने कहा कि थाना प्रभारी का फोन बंद रहता है तो डॉक्टर साहब बोले तो खोल देंगे। 10 दिन के अंदर गोहद थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस का घेराव करेंगे। एसडीएम शर्मा से कहना चाहता हूं कि दो पटवारियों पर कार्रवाई की गई बकाया पर क्यों नहीं की गई। 10 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो थानेदार के साथ आपका भी नंबर लगेगा।
पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ल ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस को सबसे अधिक तवज्जो दी व सबसे ज्यादा टिकट दिए ऐसे लोगों को आगे सबक सिखाने के लिए जोरदारी से आगे आना है।
इस मौके पर गोहद विधायक मेवाराम ने कहा कि मप्र की विधानसभा 12 से 15 अगस्त तक चलनी थी मगर शिवराज सरकार ने समय से पहले खत्म कर दी। जिसमे पार्टी द्वारा महंगाई, पेट्रोल, डीजल व क्षेत्र की समस्याओं को रखने का कार्यक्रम बनाया था, मगर समय से पहले विधानसभा भंग कर दी तो हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने जनता के बीच जाकर जनता की लड़ाई लडऩे का कार्यक्रम बनाया। उन्होंने कहा कि मुझे जनता ने जिताया है, आप सबकी सेवा करूंगा। गोहद में अवैध खनन हो रहा है, डम्परों से पुलिस अवैध वसूली कर रही है।
कांग्रेस ने गोहद विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर 31 बिन्दुओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम के मार्फत तहसीलदार रामजीलाल वर्मा को सौपा है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया, भानुप्रताप सिंह तोमर, शहर जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा, देवाशीष जरारिया, रेखा बसेडिय़ा, राजीव कौशिक, केशव देसाई, देवीसिंह तोमर, महाराज सिंह, आशीष गुर्जर, राजकुमार देशलहरा, कुलदीप गुर्जर, प्रमोद शुक्ला, शैलेन्द्र गुर्जर, प्रदीप यादव, गुड्डू भदौरिया, केदार कौशल, नरोत्तम चौरसिया, बबलू बरैया, रामहेत जाटव, रमजान खान, फिरदौश कुरैशी, साबू खान, जावेद पठान, संग्राम तोमर, मुन्नी भटेले, बंटी गुर्जर, बंटी शर्मा, गोपाल पचौरी प्रमुख रूप से रहे।
झूठा मुकद्दमा दर्ज करने पर पत्रकारों ने दिया ज्ञापन
विगत दिनों गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय पत्रकार पंकज तोमर द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन व पुलिस की अवैध वसूली की खबर छापने पर गोहद पुलिस के थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार के इशारे पर गोहद चौराहा थाना पर झूठा अनुसूचित जाति का प्रकरण दर्ज किया। पत्रकारों द्वारा पुलिस की पोल खोलने पर थाना प्रभारी के दलालों द्वारा पत्रकारों पर झूठे प्रकरण दर्ज करने की धमकी दी जाती है। जिससे आक्रोशित होकर पत्रकारों ने पत्रकार पंकज तोमर पर दर्ज झूठे प्रकरण को वापिस लेने और झूठा प्रकरण दर्ज करने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह को ज्ञापन दिया।