देशभक्ति एवं सामाजिक शिक्षा देते हैं सरस्वती शिशु मन्दिर : मंत्री ओपीएस भदौरिया

ग्राम मेहदा में सशिमं विद्यालय का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 16 सितम्बर। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर ग्राम मेहदा विद्यालय का भूमि पूजन कार्यक्रम नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री ओपीएस भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम कर अध्यक्षता सांसद श्रीमती संध्या राय ने की।


इस अवसर पर मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय देशभक्ति एवं सामाजिक एवं शिक्षा देते हैं। विभाग प्रमुख रघुराज सिंह चौहान ने कहा कि समाज के सभी छात्रों को यहां समानता, एकता, कौशल विकास, संस्कार युक्त राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की शिक्षा दी जाती है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय ने कहा कि हमें विद्या भारती संगठन के विद्यालयों से बहुत लगाव है, मेरा पूरा सहयोग इस विद्यालय को मिलेगा। कार्यक्रम का वृत्त एवं अतिथि परिचय जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कराया। संचालन अखिलेश दुबे ने किया। कार्यक्रम में सांसद एवं मंत्री भूमि दानदाताओं का पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत संयोजक मंडल शिवसिंह, अनिल, सतेन्द्र बघेल, नागेन्द्र सिंह, सुशील आदि ने किया। धन्यवाद एवं आभार प्रधानाचार्य, संकुल प्रमुख अवधेश सिंह बघेल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला समिति उपाध्यक्ष कोकसिंह चौहान, जिला सचिव अमृतपाल सिंह बघेल, कोषाध्यक्ष नारायण प्रसाद सौरखिया, ग्राम सरपंच रामावतार शर्मा, संकुल प्रमुख, प्रधानाचार्य, संयोजक मण्डल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।