पुलिस ने ओवरलोड तथा बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर कर कार्रवाई

53 हजार से अधिक शमन शुल्क बसूला, एक बाईक जब्त

भिण्ड, 31 मई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री के निर्देशन, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में मेहगांव पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 20 वाहनों पर कार्रवाई की और 53 हजार 300 रुपए समन शुल्क वसूला।

इस दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की। जिसमें शराब पीकर मोटर साइकिल चलाने वाले विजय पुत्र नारायण सिंह राजपूत निवासी पिपरी थाना बारोही से स्प्लेण्डर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.13 एम.डब्ल्यू.6840 जब्त की, साथ ही तीन ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई कर 31 हजार रुपए शमन शुल्क वसूला। बिना नंबर प्लेट के आठ वाहनों से चार हजार रुपए शमन शुल्क वसूला, अन्य मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं पर उल्लंघन करने वालों से 18 हजार 300 रुपए शमन शुल्क वसूले। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, एएसआई अजय गौतम, राजेन्द्र गुर्जर, आरक्षक प्रदीप तोमर, मुनेश, धीरज, पदम, गौरीशंकर, दिनेश, राघवेन्द्र, अवधेश, हेमंत की मुख्य भूमिका रही।