राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महती आवश्यकता : देवी संध्या

विवेकानंद केन्द्र के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

भिण्ड, 31 मई। विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी का स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर स्थानीय गायत्री कॉलेज में लगाया गया। जिसके समापन अवसर पर भगवताचार्या देवी संध्या जोशी ने कहा कि वर्तमान में युवा अपने मार्ग से भटक रहे है, जबकि उन्हें सदमार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को जाग्रत होने का संदेश दिया था, हमें उनके विचारों को अपनाकर आगे बढऩा होगा।
इस अवसर पर संघ के विभाग संघचालक नवल सिंह भदौरिया ने कहा कि संस्कृति से जगत कल्याण संभव है तथा हमें संस्कार अपनाने की आवश्यकता है। इन्हीं संस्कारों के कारण मनुष्य भिन्न-भिन्न स्वरूपों में पंहुचता है। इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ ओमकार मंत्र एवं गीत के साथ हुआ। विवेकानंद केन्द्र के उपेन्द्र मिश्रा ने कहा कि शिविर से कार्यकार्ताओं ने काफी कुछ सीखा है, जो उनकी जीवन शैली को प्रभावित करेगा तथा आगामी प्रांत स्तरीय शिविर में इस शिविर के प्रशिक्षणार्थी सहभागिता करेंगें।
श्रवण पाठक ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें विगत पांच दिवसों के अलग-अलग सत्रों की गतिविधियों की जानकारी दी गई। शिविर में कुल 27 कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। अंत में आभार प्रदर्शन नगर संचालिका कृष्णकांता तोमर ने किया। इस अवसर पर शिविरार्थियों के अलावा ग्वालियर विभाग एवं भिण्ड नगर समिति के कार्यकर्ताओं के अलावा शहर के गणमान्य उपस्थित रहे।