दो साल से फरार 10 हजार के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

भिण्ड, 24 मई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे एवं सीएसपी निशा रेड्डी के निर्देशन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अभयान के दौरान शहर कोतवाली थाना पुलिस ने दो साल से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे दस हजार के ईनामी आरोपी को डाक बंगला के पास से गिरफ्तार किया है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शिवसिंह यादव जानकारी देते हुए बताया कि गत पांच मई 2021 को अटेर रोड भिण्ड निवासी फरियादी अरविन्द भदौरिया ने थाने में उपस्थित होकर आरोपी रोहित पाण्डे उर्फ चंकू, हीरासिंह कुशवाह, बड़ेसिंह व हरदीप सिंह चोहान उर्फ भीम के विरुद्ध जुआ के लिए रुपए मांगने, गाली गलौज व मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, घर में घुसकर टीवी फोड़ने व मन्दिर से रुपए उठाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर थाने में अपराध क्र.584/21 धारा 327, 323, 294, 506, 427, 452, 34 भादंवि, इजाफा धारा 457, 380 भादंवि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी हीरासिंह पुत्र बाबूसिंह कुशवाह आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली में 11 अपराध गंभीर धाराओं के पंजीबद्ध हैं। आरोपी दो साल से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुिलस अधीक्षक भिण्ड द्वारा 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी हीरासिंह कुशवाह को बुधवार को डाक बंगला के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष जेआर हेतु पेश किया।
सराहनीय भूिमका
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवसिंह यादव, उपनिक्षक अतुल भदौरिया, आशीष यादव, आरक्षक अवधेश सिंह चौहान, सतेन्द्र सिंह, दीपक राजावत, अभिषेक, अमन प्रताप सिंह, सुशील शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।