भारौली पुलिस ने पकड़े ढाई-ढाई हजार के दो इनामी

भिण्ड, 24 मई। भारौली थाना पुलिस ने परीक्षा एक्ट में फरार चल रहे 2500-2500 रुपए के दो ईनामी आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। इन आरोपियों पर फरवरी माह में पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम घोषित किया गया था तथा सुरपुरा थाने में मामला दर्ज था।
भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सुरपुरा थाना में अपराध क्र.52/21 में फरार आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र शिववीर सिंह निवासी भारौली खुर्द तथा कमलेश उर्फ कमल सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह निवासी भारौलीखुर्द घूम रहे हैं और इन पर ईनाम भी घोषित है। इस पर भारौली थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ दबिश दी और मौके से इन्हें पकड़कर सुरपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। इन आरोपियों पर पूर्व से धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादंवि, 3/4 परीक्षा एक्ट के तहत मामला दर्ज है।