दो अवैध क्लीनिकों के विरुद्ध जेएमएफसी गोहद में प्ररकण दर्ज

भिण्ड, 24 मई। जिले के गोहद कस्बा स्थित गुरू क्लीनिक एवं गोहद चौराहा स्थित अर्गल क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा न्यायालय जेएमएफसी गोहद में प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि गोहद कस्बा स्थित गुरू क्लीनिक के संचालक पवन कुमार पुत्र कालीचरण कुबेर निवासी गंज बाजार खिड़किया मोहल्ला, हाल कन्या महाविद्यालय के सामने गोहद एवं गोहद चैराहा स्थित अर्गल क्लीनिक शैलेन्द्र सिंह पुत्र सरनाम सिंह निवासी ग्राम गुंगावाली तहसील मेहगांव, हाल स्टेशन रोड गोहद चौराहा भिण्ड को कई बार इस कार्यालय द्वारा अवैध क्लीनिक को बंद करने हेतु नोटिस दिए गए। कई बार थाना प्रभारी गोहद एवं गोहद चैराहा को अवैध क्लीनिकों को बंद कराने हेतु पत्र लिखे गए एवं एसडीएमको पत्राचार किया गया। किंतु इन क्लीनिक संचालकों द्वारा स्थान बदल-बदल कर अवैध क्लीनिक का धंधा किया जाता रहा है। इसी तारतम्य बुधवार को नर्सिंग होम एक्ट के तहत जेएमएफसी गोहद न्यायालय इन दोनों अवैध क्लीनिकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अवैध चिकित्सा व्यवसायी जनमानस के लिए खतरे के संकेत हैं। इस प्रकार मुहीम आगामी भविष्य में भी की जाती रहेगी। जिससे कि इस प्रकार के अवैध चिकित्सा व्यवसाय पर अंकुश लगाया जा सके।