समाजवादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ थे स्व. हरिज्ञान बोहरे

पूर्व विधायक बौहरे की 42वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 02 मई। अटेर के पूर्व विधायक स्व. हरिज्ञान सिंह बोहरे की 42वीं पुण्यतिथि के मौके पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कार्यक्रम उनकी जन्म स्थली ग्राम अहरौलीकाली की तिवरिया पर आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों ने स्व. बोहरे की समाधि स्थल पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवती प्रसाद बौहरे ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माधौराम बोहरे ने कहा कि इंसान की मृत्यु उसकी आत्मा एवं स्मृति को नष्ट नहीं कर सकती। स्मृतियां किसी इंसान के नेक कामों की होती हैं, हरिज्ञान सिंह बौहरे ऐसे ही उदारमना महापुरुष थे जो लोगों के दिलों दिमाग में हमेशा जीवंत रहेंगे। किसान रामप्रकाश बौहरे ने कहा कि स्व. हरिज्ञान सिंह बोहरे समाजवादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ थे, उन्होंने ताजिंदगी किसानों एवं मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष किया। हमें उनसे प्रेरणा लेकर अन्याय अत्याचार एवं शोषण के खिलाफ एकजुट होकर अपने हकों की आवाज को बुलंद करना होगा।
कार्यक्रम संयोजक बीके बौहरे ने कहा कि आजादी के बाद 1960 और 70 के दशक के दौरान जब लोहियावादी राजनीति नेहरूवादी प्रभुत्व को तोडऩे की कोशिश कर रही थी, तब स्व. बौहरे ने भिण्ड के समाजवादी किसान नेता रघुवीर सिंह कुशवाह एवं समाजवादी विचारधारा के अन्य साथियों के साथ कड़ी मेहनत कर कांग्रेस से किसानों का मोहभंग कराते हुए समूचे ग्वालियर चंबल अंचल में समाजवादी विचारधारा को मजबूती के साथ स्थापित किया। इस दौरान तमाम सारे समाजवादी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों से जीतकर मप्र की राजनीति में आगे आए। कार्यक्रम के अंत में आशीष बौहरे ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर योगेन्द्र नाथ बोहरे, नंदन बोहरे, उदयवीर सिंह भदौरिया, रामकुमार बोहरे, छोटेलाल बौहरे, मानसिंह राठौर, अशोक बोहरे, सियाराम बघेल, दिलासाराम बोहरे, गिर्राज बोहरे, अभिलाख सिंह भदौरिया, सुरेश बौहरे, प्रहलाद बोहरे, संजय बोहरे, मोनू राठौर, हरिओम बोहरे, लोकेन्द्र बोहरे, सोनू बघेल जगदीश बोहरे, प्रमोद बोहरे, नरेश बोहरे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।