यूसीमास की राज्य स्तरीय गणित प्रतियोगिता में बच्चों ने रचा इतिहास

भिण्ड, 02 मई। यूसीमास की 18वीं राज्य स्तरीय अवेकस प्रतियोगिता 29-30 अप्रैल को इंदौर के ख्याति प्राप्त एमरल्ड हाइट इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई। जिसमें मप्र के सभी जिलों से लगभग पांच हजार बच्चों ने भाग लिया। भिण्ड हाउसिंग कॉलोनी स्थित यूसीमास सेंटर से 18 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए आठ मिनट में गणित के 200 प्रश्नों को हल करके हजारों अभिभावक एवं अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। ये सभी बच्चे अपने कोच अनिल जैन एवं वर्षा जैन के निर्देशन में रवाना हुए। इसके लिए बच्चे पिछले चार महीने से अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में तैयारी कर रहे थे जिसकी परीक्षा संपन्न हुई।
संचालक अनिल जैन के अनुसार बच्चों ने बहुत अच्छी तैयारी की और विश्वास के अनुरूप सभी बच्चों ने बहुत अच्छा रिजल्ट लाकर एक बार फिर से भिण्ड का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में निर्जरा जैन अनिल जैन, अंशिका जैन शैलेन्द्र जैन, अनंत जैन संजीव जैन,अभिनव भदौरिया प्रदीप सिंह भदौरिया ने अपने-अपने ग्रुप में रैंक हासिल की एवं आठ बच्चों ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया। जिनमें आयुष जैन, हिमांशु शाक्य, आदित्य, सेजल, साध्या, मान्या, कृष्णा तोमर, कनिष्का, अंश जैन, प्रत्यूषा, अवंतिका एवं नैतिक प्रमुख हैं। चार बच्चों कों सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी बच्चों की इस अद्भुत क्षमता एवं रिजल्ट देख कर अभिभावकों में अपूर्व हर्ष का माहौल था।