लहार सिविल अस्पताल में कायाकल्प की बैठक आयोजित

प्रसूति गृह में जच्चाओं से लिए जाते हैं रुपए, समिति में उठा मुद्दा

भिण्ड, 08 जनवरी। कायाकल्प समिति की बैठक का आयोजन शनिवार को सिविल अस्पताल में किया गया। जिसमें अस्पताल में निर्माण संबंधी एवं डॉक्टरों के समय पर न बैठने तथा प्रसूति गृह में जच्चाओं से रुपए लिए जाने के मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें बीएमओ ने नर्सों को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार रोगी कल्याण समिति के साथ अस्पताल के निर्माण कार्य संबंधी कायाकल्प समिति का गठन किया गया था, जिसकी दूसरी बैठक शनिवार आयोजित की गई, इस बैठक में सिविल अस्पताल में मरम्मत कार्य कराने, मरीजों को एंबुलेंस उपलब्ध कराने, लहार अस्पताल में समय पर डॉक्टर न बैठने तथा प्रसूति गृह में प्रत्येक प्रसूता के परिजनों से जबरजस्ती रुपए मांगने जैसे मुद्दे उठाए गए। साथ ही समिति द्वारा पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया गया। बैठक में डॉ. शैलेन्द्र पांडेय ने पांच महिला नर्सों को नोटिस देकर कार्रवाई करने की बात कही है। इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति एवं कायाकल्प के सदस्य शाहिद हुसैन, चच्चू अग्रवाल, सूर्यप्रताप सिंह चौहान, नागेन्द्र सिंह, ज्ञानेद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।