विटामिन ए पिलाकर किया दस्तक अभियान शुभारंभ

– 16 सितंबर तक चलेगा अभियान, लगभग दो लाख 11 हजार बच्चों का होगा परीक्षण

भिण्ड, 22 जुलाई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित दस्तक अभियान का शुभारंभ कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल भिण्ड स्थित एनआरसी सेंटर में किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएन राजौरिया एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गौरव भटनागर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
दस्तक अभियान का उद्देश्य शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों में मीजल्स, डायरिया, न्यूमोनिया, एनीमिया, कुपोषण, टीबी तथा अन्य बचपन की जानलेवा बीमारियों की शीघ्र पहचान एवं उपचार सुनिश्चित करना है। इसके अतिरिक्त टीकाकरण की स्थिति, विटामिन-ए की खुराक, आयरन सिरप, ओआरएस, जिंक वितरण और अभिभावकों को स्वास्थ्य शिक्षा देना भी प्रमुख घटक है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्देशित किया कि समस्त संबंधित विभाग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए तथा दस्तक अभियान के दौरान पाए गए गंभीर कुपोषित बच्चों को उपचार के लिए पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती करवाया जाए। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया ने कार्यक्रम में दस्तक अभियान को बाल स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक सशक्त पहल बताया तथा जन सहभागिता से इस सफल बनाने का आव्हान किया।

सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव ने बताया कि इस अभियान में लगभग दो लाख 11 हजार बच्चों का परीक्षण किया जाएगा, जिसके लिए जिले की समस्त 2452 आंगनबाडी केन्द्र पर मंगलवार व शुक्रवार को सत्रों का संचालन होगा, मॉप-अप दिवस में ड्यूलिस्ट अनुसार छूटे हुए बच्चों हेतु गृहभेंट की जाएगी एवं 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 पैकेट ओआरएस व 14 जिंक की गोलियां उपलब्ध करायी जाएंगी। जिले में उक्त अभियान हेतु 196 कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ), 266 एएनएम, 32 ब्लॉक सुपर वाईजर तथा जिले से 6 इंटरनल मॉनिटर नियुक्त किए गए हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गौरव भटनागर ने बताया कि यह अभियान आगामी 16 सितंबर तक महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत बाल एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, बाल्यकालीन बीमारियों की रोकथाम, 5 वर्ष तक के बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण की सेवाऐं देने के उद्देश्य से दस्तक अभियान संचालित किया जाएगा।
कलेक्टर ने चिकित्सालय परिसर का किया निरीक्षण
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय परिसर में वार्डों, रसोई घर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रसोई घर निरीक्षण के दौरान मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता को परखा। निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई बेहतर पाई गई। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को ड्रेस कोड में रहने के निर्देश दिए।