भिण्ड, 22 जुलाई। नगर परिषद फूफ में अभी कुछ दिन पूर्व ही सीएमओ संतोष सिहारे की स्थाई पद स्थापना हुई है। उन्होंने कार्यभार संभालते ही सभी कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहेंगे एवं शासन द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का ईमानदारी से पालन करेंगे।
सीएमओ संतोष सिहारे ने कुछ लापरवाह कर्मचारियों के चार्ज भी बदले और कहा कि सभी लोग इमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने सफाई दरोगा को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस समय बरसात का मौसम चल रहा है, नगर की साफ सफाई युद्ध स्तर पर होना चाहिए, कहीं भी गंदगी, कूडा-कचरा नहीं होना चाहिए। मैं सभी वार्डों में जाकर के चेक करूंगा, यदि कहीं भी गंदगी पाई गई तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, कहीं भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होना चाहिए। उन्होंने नगर को हरा-भरा रखने व प्रदूषण मुक्त रखने के लिए पौधा खरीदने के भी आदेश जारी किए, सभी वार्डों में पार्षदों के साथ मिलकर पौधारोपण किया जाएगा, ताकि नगर को हरा भरा रखा जा सके।