रासेयो शिविर के छटवें दिन चलाया पॉलीथिन मुक्त स्वच्छता अभियान

भिण्ड, 08 जनवरी। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शीत कालीन सात दिवसीय शिविर के छठवें दिन रविवार को परियोजना कार्य में हनुमान कुटी मन्दिर में स्वयं सेविकाओं ने पॉलिथीन मुक्त कर स्वच्छता अभियान चलाया एवं नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।
बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि मेहगांव थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार की अनेक योजनाओं के बारे में बताया। कुछ स्वयं सेविकाओं ने अपनी समस्याओं को भी उनके साथ साझा किया और उन्होंने हर समस्या का संतोष जनक उत्तर दिया और अपनी ओर से हर समय सुरक्षा देने का भी आश्वासन दिया।

सात दिवसीय शिविर का आयोजन प्राचार्य आरके डबरिया के निर्देशन में रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी गिरिजा नरवरिया द्वारा किया जा रहा है। मंच संचालन कल्पना चावला समूह ने किया। शिविर में प्रो. दुर्गेश गुप्ता, प्रो. बंदना श्रीवास्तव, प्रो. अंबुजा गुप्ता आदि का सहयोग मिला।