भिण्ड, 22 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक, एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति के तहत चलाए जा रहे अभियान ‘नशे से दूरी है जरूरी’ के तहत मंगलवार को सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में थाना लहार पुलिस बच्चों को नशे से होने वाले कुप्रभावों के बारे में बताया गया एवं शपथ दिलाई गई कि ना ही नशा करेंगे और ना ही किसी को नशा करने देंगे। साथ ही बच्चो को उत्साहित करने के लिए नशा मुक्ति के सबंध में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सृष्टि थापक ने प्रथम, नैतिक गुप्ता ने द्वितीय एवं तरुण सविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अभियान में लहार थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक नरेन्द्र शर्मा एवं मुशींलाल ढोगर, आरक्षक श्याम गुर्जर एवं विशाल मिश्रा, प्रचार्य रामजीलाल शुक्ला, व्यवस्थापक संजय कुमार श्रीवास्वत एवं विद्यालय का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।