भिण्ड, 20 अक्टूबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा जीवनम अभियान के निमित्त शा. कन्या महाविद्यालय किला परिसर भिण्ड पर रक्त समूह परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं ने अपना रक्तसमूह जाना और रक्तदाता बनने की शपथ ली।
विद्यार्थी परिषद द्वारा गत तीन दिन से चल रहे जीवनम अभियान, जानो अपना रक्त समूह के अंतर्गत स्तिथ शा. कन्या महाविद्यालय भिण्ड में शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं ने अपना रक्त समूह जाना एवं उसके बाद परिषद की नगर इकाई की छात्रा कार्य प्रमुख प्रियंका बघेल द्वारा सभी को रक्तदाता बनने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला एसएफडी प्रमुख सूर्या भदौरिया ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है, क्योंकि आपके रक्तदान से किसी को जीवनदान मिलता है, जिससे आप हमेशा उसकी स्मृति में चिरस्थाई हो जाते हैं। शिविर में जिला चिकित्सालय भिण्ड के प्रयोगशाला सहायक अनिल भटेले और राहुल यादव ने छात्राओं के रक्त समूह का परीक्षण किया। इस मौके पर नगर सह मंत्री सुमित दीक्षित, महाविद्यालय सह मंत्री सौरभ भदौरिया, अभिषेक शाक्य, रितिक शर्मा, मधु बंसल, आरती यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।