भाविप द्वारा भारत को जानो शाखा स्तरीय प्रश्न मंच का आयोजन

भिण्ड, 20 अक्टूबर। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड ने गुरुवार को ‘भारत को जानो’ का शाखा स्तरीय प्रश्न मंच 2022 स्थानीय ऑस्टिन स्कूल में संपन्न कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा के अनुरूप अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ सामूहिक वंदे मातरम गायन से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरसीसी भिण्ड सत्येन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का कथन है कि ‘अतीत की नींव पर ही भविष्य की श्रेष्ठताओं का निर्माण होता है।’ सत्य है कि गौरवपूर्ण अतीत से प्राप्त आत्म-गौरव का भाव तथा प्रगतिशील वर्तमान से प्राप्त आत्मविश्वास, हमें उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने में सहायक होता है। भारत के इसी गौरवपूर्ण अतीत और प्रगतिशील वर्तमान से संबंधित विभिन्न विषयों की प्रेरक व ज्ञान वद्र्धक जानकारी पर ही आधारित यह ‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ अपने आपमें अद्वितीय है। इससे बच्चों को भविष्य में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलेगी।
परिषद के अध्यक्ष डॉ. साकार तिवारी ने बताया कि विद्यार्थियों में भारतीय मूल्यों, भारतीय संस्कारों, भारतीय आस्थाओं तथा भारत की गौरव गाथा के प्रति गौरवपूर्ण भावना के सृजन हेतु परिषद् वर्ष 2001 से राष्ट्रीय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता संपन्न कर रहा है।
इसके उपरांत प्रतियोगिता में चार विद्यालयों की आठ टीमों के 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें विद्यार्थियों से प्रोजेक्टर के माध्यम से भारत के इतिहास, भौगोलिक संरचना, धर्म व संस्कृति से संबंधित छह राउण्ड में प्रश्न पूछे गए, जिसमें वरिष्ठ वर्ग में अग्रवाल विद्या मन्दिर से सूर्यांश सिंह व सुधीर सिंह तथा कनिष्ठ वर्ग में अग्रवाल की टीम से सचिन शर्मा व कु. सरिता ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विजेता बने। तदुपरांत अतिथियों ने विजयी टीम प्रथम अग्रवाल विद्या मन्दिर, द्वितीय रॉयल इंटर नेशनल स्कूल व तृतीय ऑस्टिन स्कूल को प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। विजेता रही वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग की दोनों टीमें आगामी छह नवंबर को ग्वालियर में होने जा रहे प्रांतीय प्रश्न मंच में भाग लेंगी। कार्यक्रम उपरांत अतिथि को शील्ड व माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम का संयोजन शैलेन्द्र शर्मा ने किया व निर्णायक की भूमिका में जेएन पाठक रहे। कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक कमलेश सैंथिया, श्रवण पाठक, धीरज शुक्ला, दिलीप सिंह, उम्मेद सिंह राजपुरोहित, जयदीप सिंह, विष्णु शर्मा, अनुज सर सहित परिषद परिवार के पदाधिकारी, विद्यालय का स्टाफ व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।