अमृत महोत्सव में एसडीएम शुभम शर्मा ने किया रक्तदान

भिण्ड, 17 सितम्बर। अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य केन्द्र मालनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें एसडीएम शुभम शर्मा ने स्वयं रक्तदान किया।
उन्होंने अपने सर्किल के सभी पटवारी, नायब तहसीलदारों ने रक्तदान करने के लिए कर्मचारी एवं नगर परिषद मालनपुर क्षेत्र की जनता से समझाते हुए कहा कि यह दान ऐसा है, जो अपने शरीर से खून से किसी की जान बचाकर एक पुण्य का कार्य है। इस श्रृंखला में आवश्यकता अनुसार सभी को रक्तदान करना चाहिए, आज अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ज्यादा से ज्यादा भागीदार बनकर नेक कार्य सभी करें।


इस अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्र मालनपुर पर रक्तदान शिविर में 103 लोगों ने भाग लिया, जो सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुआ। जिसमें गोहद एसडीएम शुभम शर्मा ने चार घण्टे अपने स्टाफ सहित स्वयं रक्तदान कर सहयोग किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अभिषेक गौतम, तहसीलदार कार्यवाहक निशीकांत जैन, श्रीमती कमलेश तोमर, बीआरसी गोहद एमएस तोमर, मालनपुर अस्पताल प्रभारी डॉ. हरेन्द्र सिंह तोमर, हेल्थ सेंटर गुहीसर से रविकांत दोहरे, विक्रम सिंह रावत, मधुसूदन गुप्ता, राहुल सोनी एवं सभी नर्स स्टाफ ने योगदान किया। इसमें नगर परिषद स्टाफ को बुलाकर सीएमओ मनोज शर्मा ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। स्थानीय पटवारी संजय शर्मा, कमल किशोर शर्मा, आदित्य कुशवाहा, अजय खरे आदि मौजूद रहे तथा एसडीएम शुभम शर्मा द्वारा रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र भी बांटे गए। अस्पताल परिसर एवं नगर परिषद कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया तथा समूचे मालनपुर उद्योग क्षेत्र में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।