मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत दबोह नप ने लगाए शिविर

भिण्ड, 17 सितम्बर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आज दबोह नगर परिषद ने वार्ड क्र.एक में शिविर लगाया। जिसमें नगर परिषद के अंतर्गत आने वाली सभी जनहितैषी योजनाओं के संबंध में पात्र हितग्राहियों को समझया। साथ ही पेंशन संबंधी पांच हितग्राहियों के फार्म भी आए। इस शिविर में वार्ड की कांग्रेस पार्षद नादरत दिखीं, वहीं नगर के वार्ड क्र.नौ में भी आज शिविर लगाया गया। वार्ड क्र.एक में लगे शिविर में मुख्य नगर परिषद अधिकारी बाबूलाल कुशवाह, नरेन्द्र दुधारिया, सेक्टर प्रभारी एनआर खेगर, अरुण तिवारी, रामकिशोर मिश्रा, रिजवान खान, विजय दोहरे, सर्वेकर्ता आमिर खान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता नायक आदि उपस्थित रहे।
वहीं ग्राम पंचायत अरूसी में भी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत शिविर लगाया गया। जहां लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने आमजन की समस्याओं को सुना एवं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे। बता दें कि 19 सितंबर को वार्ड क्र.दो में शिविर लगाया जाएगा।