दंदरौआ धाम में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

भिण्ड, 17 सितम्बर। दंदरौआ धाम डॉक्टर हनुमानजी महाराज के मन्दिर परिसर में शनिवार को विधिक शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील डंडौतिया की। शिविर में मुख्य रूप से पॉलिथिन के प्रयोग को समूल रूप से बंद करने का आव्हान किया गया।
इस अवसर पर न्यायाधीश सुनील डंडोतिया ने मन्दिर परिसर में समस्त दुकानदारों को समझाइश देते हुए बताया कि आप सब दुकानदार श्रृद्धालुओं को प्रसाद प्लास्टिक की पैकिंग की जगह कागज एवं अन्य सामग्री का उपयोग करने की कोशिश करें। जिससे पर्यावरण को होने वालेे नुकसान से बचाया जा सके। साथ ही प्लास्टिक की पॉलिथिन में खाद्य पदार्थ होने से मवेशी गाय खाने की कोशिश में उनके पेट में जमा होने वाली प्लास्टिक जानवरों की मौत का कारण बनती है। साथ ही इसके और भी कई प्रकार के दुष्परिणाम सामने आते हैं, जिसमे हम सब मिलकर इस अभियान में सहज और सरल तरीके से सह भागीदार बनकर अपने और अपने मवेशियों के जीवन में आने वाले खतरों से सावधान होकर सहयोग करें। शासन के आदेशानुसार अन्यथा की स्थिति में कानूनी कार्रवाई होना संभव है। इसलिए कानून कार्रवाई से मुक्त रहते हुए पॉलिथिन का प्रयोग बंद करें। इस अवसर श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज, पत्रकार महेश चौधरी, महेश मिश्रा, हरीओम शर्मा, गणेश पाराशर, दर्शन सिंह नरवरिया के अलावा समस्त दुकानदार एवं बाहर से आए हुए दर्शानार्थी उपस्थित थे।