शिक्षक एक कुशल राजनेता : शर्मा
भिण्ड, 16 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. नितेश शर्मा के निर्देशन में बीजेपी शिक्षक प्रकोष्ठ जिला भिण्ड के जिला संयोजक मनीष शर्मा के नेतृत्व में ऑस्टिन इंटर नेशनल स्कूल न्यू रेलवे क्रॉसिंग के पास शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के सह संयोजक विक्रम सिकरवार के साथ भाजपा महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष शेरू पचौरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर सह संयोजक विक्रम सिकरवार ने कहा कि हर व्यक्ति शिक्षक नहीं बन सकता, लेकिन हर व्यक्ति का शिक्षक जरूर होता है। शिक्षक समाज को सही दिशा देने का कार्य करता है। जिला संयोजक मनीष शर्मा ने कहा कि शिक्षक कुशल राजनेता भी होता है, उदाहरण देकर उन्होंने बताया कि सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन जी शिक्षक होने के साथ-साथ भारत के राष्ट्रपति भी बने और वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति पद पर सुशोभित महामहिम द्रोपदी मुर्मू भी एक शिक्षिका हैं। सर्वपल्ली जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शर्मा ने बताया कि सर्वपल्ली जी अपनी हाजिर जवाबी के लिए बहुत जाने जाते थे, एक बार इंग्लैंड में एक अंग्रेज ने उनसे भारतीय लोगों के रंग भिन्नता और पहनावे की विविधता को लेकर प्रश्न किया और मजाक बनाया, तब सर्वपल्ली जी ने हाजिर जवाब देते हुए कहा कि गधे सब एक जैसे होते हैं, लेकिन घोड़ों में विविधता होती है तथा यह विविधता ही विकास की परिचायक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक शैलेन्द्र शर्मा ने की। इस अवसर पर नागेन्द्र बोहरे, रामवीर सिंह भदौरिया, कपिल सिंह भदौरिया, तथा सम्मान पाने वाले शिक्षकों में शिक्षक भगवानदास एवं वृंदावन जी के अलावा शैलेन्द्र शर्मा, आकाश गौतम, पल्लवी कटारे, वर्षा शर्मा, अंकिता भदौरिया, शिखा भदौरिया, पूजा शर्मा, साक्षी भदौरिया, स्वाति मिश्रा, रूबी खान, नीरज शर्मा, सचिन कमल, अनुज यादव, लोकेश इंदोरिया, श्वेता दुबे, पल्लवी सोनी, मलखान सिंह, अवनीश शर्मा, आरती कुशवाह, अनूपा सिंह, प्रियंका यादव, पूनम नरवरिया, प्रियंका नरवरिया, रवीना तोमर आदि लोग शामिल रहे।