कुशवाह बने राष्ट्रीय समानता दल के राष्ट्रीय सचिव

भिण्ड, 16 सितम्बर। राष्ट्रीय समानता के राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर प्रहलाद कुशवाह को गोरमी क्षेत्र के कुशवाह समाज व इष्टमित्रों ने बधाई शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही प्रहलाद कुशवाह ने राष्ट्रपति समानता दल के वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंप कर मेरे ऊपर जो विश्वास किया है, उस विश्वास को पूर्ण निष्ठा के साथ कायम रखते हुए पार्टी की रीति नीति के तहत काम करते हुए देश व समाज हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।

132 केव्ही पोस्ट मानसून मेंटिनेंस 19 को

भिण्ड। 132 केव्ही उपकेन्द्र गोहद पर पोस्ट मानसून मेंटीनेंस कार्य हेतु महाप्रबंधक व मुख्य मप्रबंधक कार्यलय से स्वीकृति उपरांत 132 केव्ही उपकेन्द्र गोहद पर 19 सितंबर को लाइनों का रख-रखाव एवं मेंटीनेंस कार्य किया जाना है। इस कारण 132 केव्ही उपकेन्द्र से निर्मागित 33 केव्ही लाइनों का विद्युत प्रदाय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। जिससे 33/11 केव्ही उपकेन्द्र सर्वा, चितौरा, एण्डोरी एवं गोहद उपकेन्द्रों से संबंधित समस्त 11 केव्ही फीडरों का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। जिसके कारण फीडर से संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विद्युत प्रदाय बाधित रहेगी।